इटावा में रिश्वत लेते लेखपाल अरेस्ट, एंटीकरप्शन टीम ने की बड़ी कार्रवाई 

इटावा में रिश्वत लेते लेखपाल अरेस्ट, एंटीकरप्शन टीम ने की बड़ी कार्रवाई 

इटावा, अमृत विचार। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एक लेखपाल को एंटीकरप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि विरासत से जुड़े एक काम के बदले में लेखपाल ने पीड़ित से 3 हजार रुपये की रिश्वत माँगी थी। लेखपाल प्रवेश कुमार तिवारी को कानपुर मंडल से आई 9 सदस्यीय टीम ने मौके पर पीड़ित से रिश्वत लेते दबोचा है। 

कानपुर से आई नौ सदस्यीय टीम ने गुरूवार की दोपहर को विरासत चढ़ाने के नाम पर एक किसान से तीन हजार रूपया की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। 

पछायगांव थाना क्षेत्र के गांव गढायता पुरा मुरोंग निवासी महावीर सिंह ने अपनी विरासत चढवाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया। लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल प्रवेश कुमार तिवारी ने काफी समय बीत जाने के बाद विरासत नही चढ़ाई। इस पर महावीर सिंह ने उसने मिलकर विरासत चढ़ाने  को कहा। लेकिन लेखपाल तीन हजार रूपया मांग रहा था। इस पर महावीर सिंह ने इसकी शिकायत एंटीकरप्शन के अघिकारियों से की। जानकारी मिलने पर लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ने के लिए उपनिरीक्षक जय शंकर के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम का गठन कर इटावा भेजा गया। टीम ने तीन हजार रूपया महावीर सिंह को दिए। 

गुरूवार की दोपहर  को महावीर सिंह ने लेखपाल को पोस्ट आफिस के पास बुलाया। वहां पर महावीर सिंह ने जैसे ही तीन हजार रूपया लेखपाल प्रवेश तिवारी को दिए टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से रूपया बरामद कर लिए। बाद में टीम उसे लेकर सिविल लाइन थाने पहुंची जहां लेखपाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें -अलीगढ़ : पुलिस चौकी में गोली लगने से घायल महिला की मौत, उप-निरीक्षक पर इनाम घोषित