CLAT 2024 के परिणाम में लखनऊ के श्रेयस पांडेय ने बढ़ाया मान, अमृत विचार से बातचीत में बताये सफलता के टिप्स

अमृत विचार लखनऊ: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2024 के नतीजे जारी हो चुके हैं। इस बार के परिणाम में लखनऊ के श्रेयस ने देश भर में शहर का मान बढ़ाया है। उनकी ऑल इंडिया रैंक 25वीं हैं। इतनी बड़ी सफलता के विषय में अमृत विचार से बातचीत में श्रेयस पांडेय ने इस टेस्ट को पास करने के लिए जरूरी टिप्स साझा किए। श्रेयांश ने बताया कि उनका सपना था कि वह लॉ की पढ़ाई कर देश की सेवा में आगे बढ़े।
उन्होंने कहा कि कानूनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका प्रयास होगा कि समाज में कमजोर वर्ग को न्याय मिल सके। श्रेयांश लखनऊ के चिनहट स्थिति लौलाई के रहने वाले हैं। श्रेयस ने बताया कि वह भविष्य में जज बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनका परिवार और शिक्षकों का अहम योगदान है।
नानी बनी प्ररेणा का श्रोत
श्रेयस ने बताया कि इस सफलता में उनकी नानी का भी अहम रोल रहा। रोज नियमित समय से उठाना और फिर पढ़ाई के लिए कहना। श्रेयस ने कहा कि उनकी नानी वाणी पांडेय हैं ने हौसला बढ़ाते हुए ये भी कहा कि कभी भी अपना हौंसला कमजोर नहीं करना है। बता दें कि श्रेयस की मां सोमा पांडेय हाईकोर्ट में वकील हैं। उनकी मां भी इच्छा है कि श्रेयस जज बने।

तनाव बिल्कुल नहीं लेना
श्रेयस ने कहा कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसकी तैयारी मन लगाकर करनी चाहिए। नियमित घर पर भी पढ़ने की आदत डालनी होगी। श्रेयांश ने कहा कि वह रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई कर इस मुकाम पर पहुंचे । लेकिन पढ़ाई को लेकर तनाव बिल्कुल नहीं लिया।

श्रेयस ने बताये ये जरूरी टिप्स
- प्रात: उठकर नियमित रिवीजन करें
- मॉक टेस्ट को बेहतर बनाएं
- कमजोरियों पर ज्यादा ध्यान न दें
- विषयों पर ध्यान केंद्रित करें
- समय का विशेष ध्यान दें
- कानूनी योग्यता और तर्क अभ्यास करें
- करेंट अफेयर्स से अपडेट रहें
- समय-समय पर अपनी पढ़ाई का स्तर भी चेक करते रहें
- करेंट अफेयर्स ध्यान से पढ़े।
- ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें।
लखनऊ का इन मेधावियों ने भी बढ़ाया मान
लखनऊ के यशी किशोर भविष्य में जज बनना चाहती है। इन्होंने प्रारम्भिक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय अलीगंज से की है. इंटर में 82 प्रतिशत और हाईस्कूल 96 प्रतिशत अंक अर्जित किये है। उन्होंने बताया कि आनलाइन पढ़ाई की और कोचिंग करने के साथ मॉक इग्जाम दिया। उन्होंने पिता की प्रेरणा से लॉ फील्ड में जाना चाहते है। क्लैट में एआईआर 69 रैंक (एससी) हासिल किये यशी किशोर ने बताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बैंगलोर में प्रवेश लेना चाहती है और भविष्य में जज बनना चाहती हैं। क्लैट में एआईआर 491 रैंक हासिल किये देवी संदीप के पिता देश पांडे व्यापारी हैं। वहीं रिया वर्मा की 61वीं रैक है वह भी जज बना चाहती हैं। इसके अलावा सार्थक नेक्लैट में एआईआर 80 रैंक हासिल की है। इनके पिता सोमेन्द्र कुमार मिश्र अधिवक्ता है और मां कमल लता मिश्रा गृहिणी है। पिता का सपना है कि रिया वर्मा जज बनें।
ये भी पढ़े:- लखनऊ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एयरपोर्ट पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत