रुद्रपुर: पैसा नहीं देने से खफा युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

रुद्रपुर: पैसा नहीं देने से खफा युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

रुद्रपुर, अमृत विचार। मां ने पैसा देने से मना किया तो एक जवान बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर दी। बताया जा रहा है कि युवक नशे का लती था और मां से पैसा मांग रहा था। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को आवास विकास पुलिस को खबर मिली कि कल्याणी नदी किनारे स्थित एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ है। सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान वहां रविंद्रनगर निवासी 25 वर्षीय राम मंडल गमछे से फंदा बनाकर पेड़ से लटका मिला। इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया।

पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि रविवार की शाम को युवक ने अपनी मां से पैसे मांगे थे। जब मां ने मजबूरी बताते हुए इंकार कर दिया तो युवक आवेश में आकर घर से निकला और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक नशे का लती था और नशे की पूर्ति के लिए पैसे की मांग कर रहा था। बावजूद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।