रामपुर: प्रधानाचार्य से मारपीट के मामले में सहायक अध्यापक निलंबित

जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन सदस्यीय टीम से कराई थी जांच, निलंबित शिक्षक मंडलीय शिक्षा निदेशक कार्यालय मुरादाबाद से सम्बद्ध

रामपुर: प्रधानाचार्य से मारपीट के मामले में सहायक अध्यापक निलंबित

रामपुर, अमृत विचार। राजकीय इंटर कालेज अशोकनगर बिलासपुर के सहायक अध्यापक द्वारा 18 नवंबर 2023 को कालेज प्रधानाचार्य के साथ मारपीट के मामले में निलंबित कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर पूरे प्रकरण की जांच कराई थी। सहायक अध्यापक के निलंबन के बाद उन्हें मंडलीय शिक्षा निदेशक कार्यालय मुरादाबाद से सम्बद्ध कर दिया गया है।

राजकीय इंटर कालेज अशोकनगर बिलासपुर में 18 नवंबर को प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल छात्राओं के लिए इंसीनेटर मशीन लगवाकर चैनल के बाहर आये थे। प्रधानाचार्य को रोककर कालेज में सामाजिक विज्ञान के सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंह ने अभद्र व्यवहार किया। कहा कि उन्होंने डीआईओएस को पीटा, जेडी को पीटा और कई प्रधानाचार्यों को पीटा और अब तुम्हें भी पीटूंगा। इसके बाद प्रधानाचार्य का गला दबाते हुए लात-घूंसों की बौछार करते हुए जमीन पर गिरा दिया।

18 नवंबर को प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक के बीच हुई मारपीट की घटना दूरभाष के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को मिली। शिकायत मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने 18 नवंबर को तीन सदस्यीय समिति गठित कर मामले की स्थलीय जांच कराई। इस प्रकरण में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा लिखित रूप से जानकारी ली गई।

इसके अलावा कक्षाओं में विद्यार्थियों से मौखिक रूप से पूछताछ कर घटना की पड़ताल की गई। जांच में प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल और सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंह के मध्य मारपीट की पुष्टि हुई। विद्यालय प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल द्वारा थाना बिलासपुर में संबंधित धाराओं में सहायक अध्यापक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके आधार पर 21 नवंबर को सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें:- मां ने डांट दिया तो...नाराज हो गई बिटिया, झगड़कर रामपुर से चली गई हरिद्वार

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे