ओम बिरला ने सांसदों को लोकसभा में तख्तियां लाने के प्रति किया आगाह
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों को सदन में तख्तियां लाने के प्रति आगाह करते हुए मंगलवार को कहा कि सदन में गरिमा और अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है। अध्यक्ष की यह टिप्पणी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के गले में तख्ती लटकाकर सदन में आने की घटना के एक दिन बाद आई है।
ये भी पढ़ें - उमर अब्दुल्ला ने कहा- चुनावों में हार के लिए कुछ हद तक कांग्रेस जिम्मेदार न कि विपक्षी गठबंधन
अली अपने खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए गले में तख्ती लटकाकर सोमवार को सदन आए थे। बिरला ने कहा, ‘‘कल (सोमवार को) कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि वे नये संसद भवन में तख्तियां लेकर नहीं आएंगे। मैं सभी से संसद में गरिमा और अनुशासन बनाए रखने की अपील करता हूं। (अन्यथा) मुझे तख्तियां लाने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।’’
अली ने सोमवार को अपने गले में एक तख्ती लटकाकर विरोध जताया। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसे अध्यक्ष के संज्ञान में लाते हुए उनसे अनुरोध किया कि वह अली को तख्ती हटाने के लिए कहें। इसके बाद बिरला ने दानिश अली से कहा था कि सदन में तख्तियां लेकर आना संसदीय नियमों के खिलाफ है। उन्होंने बसपा सांसद को तुरंत सदन से बाहर जाने को कहा।
उन्होंने कहा था, ‘‘मैं हर सदस्य से अपील करता हूं कि वे सदन के नियम न तोड़ें। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी सदन की मर्यादा बनाए रखेंगे और सकारात्मक सोच के साथ आएंगे।’’ हालांकि, अली ने बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अपना विरोध जारी रखा था। बिड़ला ने कहा था, ''मैं किसी को भी तख्तियां लेकर सदन में आने की इजाजत नहीं दूंगा।'' इसके साथ ही उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी।
ये भी पढ़ें - पिछड़े-अतिपिछड़ों के विरोध में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रही केंद्र सरकार : जदयू