मुंबई:आंबेडकर की पुण्यतिथि पर मध्य रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें और अतिरिक्त लोकल सेवाएं 

मुंबई:आंबेडकर की पुण्यतिथि पर मध्य रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें और अतिरिक्त लोकल सेवाएं 

मुंबई। भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर मध्य रेलवे छह दिसंबर को लंबी दूरी की 18 ट्रेनों तथा 12 अतिरिक्त लोकल सेवाओं का संचालन करेगा। आंबेडकर की पुण्यतिथि को हर साल छह दिसंबर को 'महापरिनिर्वाण दिवस' के तौर पर मनाया जाता है। इसके मद्देनजर दादर और मुंबई के अन्य स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जा रहा है।

मध्य रेलवे मंगलवार और बुधवार को विभिन्न स्थानों से लोगों के लिए आवाजाही की सुविधा के वास्ते 12 अतिरिक्त उपनगरीय सेवाओं तथा लंबी दूरी की 18 ट्रेनों का संचालन करेगा, जिसमें आठ ट्रेन मुंबई की ओर तथा 10 ट्रेन मुंबई से परिचालित होंगी। एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को दादर स्टेशन पर आरपीएफ के 140 अतिरिक्त जवानों और जीआरपी के 250 जवानों को तैनात किया जा रहा है।

इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) और कल्याण स्टेशन पर आरपीएफ के 24 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही है।

ये भी पढ़ें - हत्यारोपी को झारखंड की जेल में गोली मारे जाने के बाद जेलर और पांच अन्य कर्मी निलंबित 

ताजा समाचार