Australia:ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के MP का डंका, दवे शर्मा ने सीनेटर के रूप में ली शपथ

Australia:ऑस्ट्रेलिया में  भारतीय मूल के MP का डंका, दवे शर्मा ने सीनेटर के रूप में ली शपथ

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की संसद में 2019 में भारतीय मूल के पहले सांसद के रूप में निर्वाचित हुए देव शर्मा ने न्यू साउथ वेल्स लिबरल सीनेट के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सीनेटर के रूप में सोमवार को शपथ ग्रहण की। 

शर्मा ने न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मंत्री एंड्रयू कॉन्स्टेंस को हराकर सदन में वापसी की ‘कैनबरा टाइम्स’ ने बताया कि शर्मा (47) पूर्व विदेश मंत्री मैरिस पायने की जगह लेंगे , जिनकी सीनेट से सेवानिवृत्ति हो चुकी है। सीनेटर मारिया कोवाचिक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए दवे शर्मा को शपथ ग्रहण की बधाई दी। लिबरल पार्टी की उपनेता सुसान ले ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उनके (देव के) पास संसद और वरिष्ठ राजनयिक पदों पर काम करने का अच्छा अनुभव है।

 हम द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की सबसे खतरनाक भू-राजनीतिक परिस्थितियों से जूझ रहे हैं, ऐसे में विदेश नीति को लेकर दवे की गहरी समझ मददगार होगी।’’ न्यू साउथ वेल्स लिबरल पार्टी सदस्यों के मतदान के बाद शर्मा को अंतिम मतदान में 251 मत मिले और कॉन्स्टेंस को 206 मत हासिल हुए। इजराइल में 2013 से 2017 तक ऑस्ट्रेलिया के राजदूत रहे शर्मा को पार्टी के अंदर उदारवादी नेताओं का समर्थन मिला।

ये भी पढ़ें:- तंजानिया में बाढ़ और भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 47, 85 घायल

ताजा समाचार

बढ़ते शारीरिक तनाव के कारण खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट से दूर हो सकते हैं : एलन डोनाल्ड
बरेली के इस किसान ने विदेश में छोड़ी छाप, खेती सीखने सात समुंदर पार से आ रहे लोग
उन्नाव में किसानों की संघर्षमयी कहानी: ट्रांसगंगा सिटी में भूमि अधिग्रहण और मुआवजे का संघर्ष...राज्य सरकार से भी लगाई गुहार
Sultanpur News : किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Kanpur: 'धार्मिक चित्र साजिश के तहत बनाए जाते'...चित्रकार अशोक भौमिक का बयान छोड़ गया कई सवाल
कानपुर के कर्नलगंज में बंद पड़े मंदिर को महापौर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया: खुश होकर लोग बोले- अब रोजाना करेंगे पूजा