Farrukhabad में बोले सांसद मुकेश राजपूत- विकसित भारत संकल्प यात्रा से गरीबो को घर बैठे मिलेगा महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ

फर्रुखाबाद में सांसद मुकेश राजपूत पत्रकारों से रूबरू हुए।

Farrukhabad में बोले सांसद मुकेश राजपूत- विकसित भारत संकल्प यात्रा से गरीबो को घर बैठे मिलेगा महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ

फर्रुखाबाद में सांसद मुकेश राजपूत पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से गरीबो को घर बैठे महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। विकसित भारत संकल्प यात्रा से गरीबो को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा  महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा। यह जानकारी भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने दी। सांसद राजपूत अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।

उन्होंने बताया कि संकल्प यात्रा जिले के सभी गांव में पहुंच रही है। सांसद राजपूत ने बताया इस संकल्प यात्रा में चल रहे अधिकारी व कर्मचारी मोदी सरकार के 10 वर्ष के शासनकाल में विकास कार्यों एवं मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ज़न जन तक पहुंचाएंगे। जिन गरीब व्यक्तियों को अभी तक आयुष्मान कार्ड उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल आदि योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें तुरंत ही लाभान्वित किया जाएगा।

संकल्प यात्रा में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन विरोधी नेताओं की जुबान बंद कर दी है जो अभी तक चुनाव के कारण खाद्यान्न योजना चलाने की ओछी बयानबाजी कर रहे थे। अब प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए मुफ्त में राशन की योजना 5 साल तक के लिए बढ़ा दी है।

प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना। तब तक देश के सभी गरीब गरीबों का उत्थान हो जाना चाहिए। सांसद राजपूत ने बताया कि मेरा प्रयास है कि मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी से घरेलू विमान सेवा उपलब्ध कराई जाए। दोनों शुरू होने वाले ओवर ब्रिजों का शीघ्र ही उद्घाटन करेंगे। दिल्ली आने जाने के लिए और ट्रेनों की व्यवस्था कर रहे हैं।

उन्होंने आवारा पशुओं से किसानों की बर्बादी के सवाल के जवाब में बताया कि गांव वाले आवारा जानवर पकड़कर किसी स्थान पर बंद कर जानकारी मुझे दे, हम उनको गो सदन तथा अन्य स्थानों तक पहुचायेंगे। सांसद ने उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का गुणगान करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री देश के सभी गरीबों को आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री योगी जन जन तक विकास कार्य करवा कर एक ट्रिलियन डॉलर की आर्थिक व्यवस्था पर काम करना चाहते हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया कि संकल्प यात्रा 24 नवंबर से शुरू हुई है जो 67 दिनों तक जिले के 500 गांव में चलेगी। सभी यात्राओं में क्षेत्रीय विधायक शामिल होंगे सभी गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- UP: प्रेमी के लिए सात जन्मों तक साथ निभाने वाले पति का कत्ल... कानपुर की इन दो घटनाओं ने रिश्ते को किया कलंकित

ताजा समाचार

भाजपा ने गांधी परिवार पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डालेगी मोदी सरकार
NCLT ने CCI के फैसले को रखा बरकरार, Play Store से सभी गोपनीय जानकारी हटाएगा गूगल
लखीमपुर खीरी के कटुईपुरवा गोलीकांड में एक प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, लाइसेंसी बंदूक बरामद
Kanpur: थ्रीडी चश्मा पहनकर डॉक्टरों ने की पहली सर्जरी, पेट के ऑपरेशन में पहले से ज्यादा स्पष्ट दिखे अंदरूनी अंग
Kanpur: युवा संसद में आदित्य, वाद-विवाद में वैभव विजेता, सीएसजेएमयू में हुए विविधोत्सव में किया शानदार प्रदर्शन
पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को 10 बार सांप से डंसवाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा