Agra IT Raid : मुंशी पन्ना के ठिकानों पर टीम कर रही छापेमारी, टैक्स चोरी का मिला है इनपुट

आगरा, अमृत विचार। इनकम टैक्स की टीम ने मसाले के प्रमुख उद्यमी मुंशी पन्ना मसाला फर्म पर छापे मारी की है। इनकम टैक्स की टीम की कार्रवाई बीते गुरुवार की शाम से शुरू की गई है। इनकम टैक्स की टीमों ने मुंशीलाल पन्नालाल फर्म के रावतपाड़ा स्थित ऑफिस, कुबेरपुर स्थित फैक्ट्री और घर पर भी छापेमारी की है। इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद से मुंशीलाल पन्नालाल फर्म के किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर आने की इजाजत नहीं दी गई है। करीब 18 घंटे से चल रही है छापेमारी में फर्म के लेनदेन और खातों की जांच चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक मुंशीलाल पन्नालाल फर्म पर टैक्स में हेरफेर की सूचना के बाद इनकम टैक्स की टीमों ने सभी ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। मुंशीलाल पन्नालाल के सभी ठिकानों के बाहर पुलिस की तैनाती है। जानकारी के अनुसार फार्म से जुड़े सभी कर्मचारियों के व्हाट्सएप चैटिंग और अकाउंट ट्रांजैक्शंस की भी जांच की जा रही है। गौरतलब है मुंशी लाल पन्ना लाल फर्म का मसाले का कारोबार है और मसाला क्षेत्र में कई प्रकार के उत्पाद मुंशी पन्ना के नाम से बाजार में बेचे जाते हैं।
ये भी पढ़ें -UP weather : बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच कई शहरों में बारिश का अलर्ट, ऐसा रहेगा मौसम