सहारनपुर का आश्रम पद्धति विद्यालय ध्वस्त, सोसायटी कर रही थी संचालन

लखनऊ, अमृत विचार। सोसायटी की ओर से संचालित सहारनपुर का आश्रम पद्धति विद्यालय ध्वस्त हो चुका है और वहां पर सत्र भी शून्य हो गया है। सहारनपुर के आश्रम पद्धति विद्यालय में एक भी छात्र-छात्राएं नहीं हैं। विभाग अब इसको नए सिरे से शुरू करने की योजना बना रहा है। समाज कल्याण मंत्री के आदेश पर सहारनपुर, लखनऊ और प्रयागराज में संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय का सर्वे कराया गया था।
सर्वे इस बात को लेकर हुआ था कि इनकी दशा कैसी है और यहां कितने छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। साथ ही वहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए अतिरिक्त संसाधन देने की आवश्यकता है या नहीं। इसके बाद समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत के स्तर से तीनों आश्रम पद्धति विद्यालयों की जांच कराई गई।
जांच में पता चला कि सहारनपुर के आश्रम पद्धति विद्यालय का भवन काफी जर्जर था और वो ध्वस्त हो चुका है। वहां सत्र शून्य कर दिया गया था और एक भी छात्र-छात्राएं अध्यनरत नहीं है। जबकि लखनऊ के आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थिति ठीक मिली।
वहीं प्रयागराज के आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थिति भी ठीक मिली है। यह सभी विद्यालय सोसायटी के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं। निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि लखनऊ और प्रयागराज के आश्रम पद्धति विद्यालय को समायोजित करते हुए निदेशालय स्तर से चलाने पर विचार हो रहा है। साथ ही सहारनपुर के विद्यालय को दोबारा शुरू करने के लिए नए सिरे से प्रस्ताव बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-उत्तरकाशी: टनल में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाने पर सीएम योगी ने दी बधाई, धामी सरकार के लिए कही ये बात