अमरोहा: ओवरलोडिंग में सीज दो ट्रकों को लेकर चालक फरार, खनन अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

अमरोहा, अमृत विचार। नौगांवा थाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग में सीज कर ईंट भट्ठे पर खड़े किए गए दो ट्रकों को चालक लेकर फरार हो गए। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। खनन अधिकारी ने तहरीर देकर दो चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एडीएम राजस्व एवं वित्त सुरेंद्र सिंह निर्देश पर गुरुवार सुबह पुलिस-प्रशासन ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया था। टीम ने ओवरलोडिंग में 19 ट्रकों को सीज कर दिया था। एसडीएम के नेतृत्व में खनन अधिकारी मनीष यादव ने कांठ रोड स्थित गांव एवजाबाद के पास दो ट्रक पकड़े थे।
मुन्नवरपुर पुलिस चौकी में जगह नहीं होने के कारण इन ट्रकों को ईंट भट्ठे पर खड़ा करा दिया गया था लेकिन रात किसी समय डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हरियाना निवासी चालक मुशाहिद व मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव डूंगरपुर निवासी नूरआलम ट्रक लेकर भाग गए। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में खनन अधिकारी मनीष यादव की तहरीर पर आरोपी दोनों चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की गई है। ट्रकों को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: क्षय रोगी मिलने पर कर्मियों को अलग से मिलेंगे रुपये