Davis Cup : ऑस्ट्रेलिया ने चेक गणराज्य को हराया, डेविस कप सेमीफाइनल में पहुंचा

मलागा (स्पेन)। ऑस्ट्रेलिया ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुधवार को चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर डेविस कप सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह लगातार दूसरे साल अंतिम चार में जगह बनाई। एलेक्स डि मिनॉर ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी कर ऑस्ट्रेलियाई की उम्मीद जीवंत रखीं। फिर मैक्स पुर्सेल और मैथ्यू एबडेन ने निर्णायक युगल मैच जीत लिया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की जिसमें शुक्रवार को टीम का सामना फिनलैंड से होगा।
Never write off the Aussies! 😤
— Davis Cup (@DavisCup) November 22, 2023
From 1-0 down to securing a place in the semi-finals 🇦🇺#DavisCupFinals | @TennisAustralia pic.twitter.com/sifssptZVC
थॉमस माचाक ने पहले एकल में जोर्डन थॉम्पसन को 6-4, 7-5 से हराकर चेक गणराज्य को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद डि मिनॉर ने जिरी लेहेका को 4-6, 7-6 (2) 7-5 से हराकर आस्ट्रेलिया को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। फिर पुर्सेल और एबडेन की जोड़ी ने एडम पावलासेक और लेहेका को युगल में 6-4, 7-5 से पराजित किया।
फिनलैंड ने मंगलवार को गत चैम्पियन कनाडा को 2-1 से हराकर उलटफेर करते हुए अंतिम चार में जगह बनायी थी। दूसरा सेमीफाइनल शनिवार को जबकि फाइनल रविवार को खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें : कुलदीप यादव ने कहा- हमें आगे बढ़ना चाहिए, जीवन चलता रहता है