खटीमा: घर के सामने धूप सेंक रही वृद्धा को वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत

खटीमा: घर के सामने धूप सेंक रही वृद्धा को वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत

खटीमा, अमृत विचार। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्धा की मौत हो गई है। जबकि दो बाईकों की टक्कर में दो महिलाओं सहित चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें हालत की गंभीरता को देखते हुए दो महिलाओं को हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया है।

देवकला निवासी रुकमा देवी (80) पत्नी गोपाल सिंह पोखरिया मंगलवार शाम को अपने घर के सामने सड़क किनारे बैठकर धूप सेंक रही थी। इसी दौरान तेजी से आए एक वहां ने उन्हें टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और और फरार हो गया। जिन्हें आनन फानन में नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 
इधर उमरूखुर्द निवासी गोकुल सिंह राणा अपनी चाची मीना देवी और बड़ी बहिन कविता के साथ बाइक से रिश्तेदारी से घर वापस आ रहा थे। वह कंजाबाग के बाईपास हाइवे के पास से घर जा रहे थे कि तभी भूड़ महोलिया निवासी साहिल सिंह धामी की बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें चारो गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइकों की टक्कर पर पहंचे ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल 108 की सहायता से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। गोकुल के सिर पर गंभीर चोट आई है जबकि कविता के पैर फैक्चर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया।