काशीपुर: ठेके पर दिये डंपरों के पैसे मांगने पर चले लात-घूंसे

काशीपुर: ठेके पर दिये डंपरों के पैसे मांगने पर चले लात-घूंसे

काशीपुर, अमृत विचार। ठेके पर दिये डंपरों के पैसे मांगने पर पार्टनरों के साथ गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महुआखेड़ागंज निवासी मौ. ने पैगा चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने शाकिर हुसैन, वसीम अहमद व मुनाजिर हुसैन निवासी महुआखेड़ागंज ने मिलकर दो डंपर खरीदे थे। चारो ने मिलकर सात महीने एक साथ काम किया था। उसके बाद उसने अपने पार्टनर मुनाजिर हुसैन को 30 महीने के लिए दोनों डंपर ठेके पर दे दिये।

जिसमें तय हुआ था कि हर महीने 75 हजार रुपये मौ. आरिफ, शाकिर हुसैन व वसीम अहमद को देने होंगे और जितनी भी किस्त जायेगी, जो हर महीने मुनाजिर हुसैन को ही जमा करनी होगी। साथ ही गाड़ी में टूट-फूट व गाड़ी के कागज कम होगे। वो भी मुनाजिर हुसैन को ही पूरे कराने होगे।

यह भी शर्त तय हुई थी कि जिस कंडीशन में गाड़ी दी जा रही हैं, उसी कंडीशन में 30 महीने के बाद वापस कर दी जायेगी। जैसे ही 30 महीने पूरे हुए तो एक डंपर के इन्शुरेन्स, प्रदूषण, चालान, किस्त जो कि तकरीबन 15 लाख रुपये की टूट-फूट हैं और दूसरे डंपर के 5 लाख रुपये की टूट-फूट हुई हैं।

वही दस महीने के पैसे तीनो पार्टनरों को नहीं दिये। जिसकी रकम 7 लाख 50 हजार रुपये हैं। बार-बार कहने पर भी आरोपी टाल देता था और मारने के लिए तरह-तरह की धमकी देता हैं। आरोप है कि 17 नवंबर 2023 को आरिफ ने मुनाजिर हुसैन से पैसे मांगे तो मुनाजिर हुसैन बदतमीजी से बात करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए गालियां देने लगा। इसके बाद 18 नवंबर 2023 की शाम 6 बजे आरिफ द्वारा पैसे मांगने पर मुनाजिर आग बबूला हो गया और आरिफ को अकेला पाकर हमला कर कर दिया।

उसके  भाई नासिर हुसैन, सईम रज़ा, अमीर हुसैन व चाचा रईस अहमद व जाहिद हुसैन ने फोन कर आरिफ को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सभी लोग लाठी डंडे व धारदार हथियारों के साथ मारने के लिए आ गये। शोर मचाने पर कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने तहरीर अनुसार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।