महाराष्ट्र: सरकार कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग कर तैयार करेगी युवाओं के ‘रिज्युमे’

ठाणे। महाराष्ट्र के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने एक पहल की घोषणा की है, जिसके तहत यह नौकरी पाने के एक लाख आकांक्षियों के ‘रिज्युमे’ लिखने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करेगी। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि इस पहल का विचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने दिया था।
ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति ने कहा- पुलिस अधिकारियों को तकनीक के क्षेत्र में नई जानकारियों से रहना होगा हमेशा अवगत
बयान के अनुसार,‘‘नौकरी ढूंढ रहे लोगों को अच्छे अवसर मिलने के बावजूद भी, कई बार रिज्युमे की गुणवत्ता के अभाव में पहले ही कदम पर असफलता का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करने के लिए, मंत्री ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से युवाओं को डिजिटल रिज्युमे मुहैया करने का फैसला किया है।’’
‘रिज्युमे’ का उपयोग मुख्य रूप से नौकरी के लिए आवेदन करने में किया जाता है। जब किसी व्यक्ति को अपने करियर की उपलब्धियों की जानकारी देनी होती है तो वह ‘रिज्युमे’ कहलाता है। बयान में कहा गया है कि इस पहल के तहत राज्य सरकार द्वारा 280 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी लाख कोशिश करें, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी: खड़गे