मुरादाबाद : गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में अक्षिता को चुना गया अध्यक्ष
गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में चुनाव जीती छात्राएं व अन्य।
मुरादाबाद, अमृत विचार। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में छात्रा कल्याण परिषद समिति द्वारा प्राचार्या प्रो चारू मेहरोत्रा के निर्देशन में पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया। जिसमें अक्षिता अग्वानिया को अध्यक्ष चुने गया। इनके अलावा बुशरा महबूब को उपाध्यक्ष, सबा नाज को सचिव, सजल शर्मा को सह सचिव, सानिया गुरव को सांस्कृतिक सचिव चुना गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो चारु मेहरोत्रा द्वारा चुने गए पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
छात्राओं को नियमित महाविद्यालय आने एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो अंचल गुप्ता तथा समिति की संयोजिका प्रो कविता भटनागर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस दौरान प्रो पुनीता शर्मा, प्रो किरण साहू, प्रो वंदना पांडेय, प्रो सुदेश, प्रो एकता भाटिया ,प्रो अंचल गुप्ता आदि मौजूद रही।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद हवाई अड्डे से उड़ान को मिला लाइसेंस, 19 सीटर विमान से लखनऊ और कानपुर की कर सकेंगे यात्रा