प्रयागराज: अनियंत्रित ट्रक रेलिंग तोड़कर 20 फीट नीचे शुआट्स में गिरा, टला बड़ा हादसा
नैनी, प्रयागराज। शुक्रवार देर रात मध्य प्रदेश की ओर से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर 20 फिट नीचे नैनी स्थित शुआट्स परिसर में जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र निवासी विजय चौहान खुद का ट्रक चलाता है। जबलपुर से मक्का का दाना लादकर वह प्रयागराज के पीपर गांव जा रहा था।
उसके साथ खलासी लक्ष्मण पुत्र बांके लाल निवासी तिवारी तालाब, पूरामुफ्ती भी था। नैनी में शुआट्स कालेज के सामने आगे चल रही गाड़ी का टायर फट गया। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया के ऊपर रेलिंग पार करते हुए शुआट्स परिसर में जा गिरा। घटना से आसपास लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: अमृत विचार अखबार के चार साल पूर्ण होने पर अयोध्या के बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और महापौर ने दी बधाई