आइसलैंड प्रायद्वीप में 'दशकों' में ज्वालामुखी अस्थिता, आईएमओ ने जारी की चेतावनी

आइसलैंड प्रायद्वीप में 'दशकों' में ज्वालामुखी अस्थिता, आईएमओ ने जारी की चेतावनी

रेक्याविक। आइसलैंड मौसम कार्यालय (आईएमओ) ने चेतावनी जारी की है कि आइसलैंड के दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीप को दशकों तक ज्वालामुखीय अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है। आईएमओ के अधिकारी मैथ्यू रॉबर्ट्स का कहना है कि 800 साल के अंतराल के बाद, रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर 2021 में फिर से विस्फोट शुरू हुआ, जो एक नए विस्फोट चक्र को चिह्नित करता है। 

उन्होंने कहा कि भूकंप और आसन्न विस्फोट की आशंका के कारण ग्रिंडाविक शहर को खाली कराना पड़ा है। डॉ रॉबर्ट्स का कहना है कि यहाँ कर्मचारी 24 घंटे भूकंपीय गतिविधि की गहन निगरानी करते हैं । बीते शुक्रवार को टीम यह जानकर हैरान रह गई कि 15 किमी (नौ मील) की दूरी तक चट्टान को तोड़ता हुआ मैग्मा जमीन में बह रहा था।

 उन्होंने बताया कि इस जगह को तुरंत खाली करने का आदेश दिया गया। ग्रिंडाविक का पश्चिमी भाग पिछले शुक्रवार से एक मीटर (3.3 फीट) से अधिक नीचे धंस गया है, और प्रतिदिन लगभग 4 सेमी (1.6 इंच) की दर से ऐसा हो रहा है। कम तीव्रता वाले विस्फोट का मतलब कई हफ्तों तक दरारों की श्रृंखला से लावा निकलना हो सकता है। 

ये भी पढ़ें:- अमेरिका से आगे निकलने की कोई योजना नहीं है: Xi Jinping