आडंबर रहित वैज्ञानिक सोच वाला समाज खड़ा करने का कार्य करता रहूंगा : स्वामी प्रसाद मौर्य
नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। आडंबर रहित समाज बनाकर वैज्ञानिक सोच के साथ खड़ा करने का कार्य करता रहूंगा। मुझे किसी का भय नहीं है। यह बातें समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को यमुनापार के कोरांव मे आयोजित अप्प दीपो भव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
बुद्ध भारत एकता संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी प्रसाद ने कहा कि जो भी लोग लीक से अलग हटकर चले, उनके सामने परेशानियां आई हैं। लेकिन प्रयास करते रहना चाहिए। कार्यक्रम के विषय में उन्होंने कहा कि अप्प दीपो भव का मतलब होता है कि अपना प्रकाश स्वयं बनो। इतना ज्ञान प्राप्त करो कि दूसरों को भी ज्ञान दो। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता डॉ सुरेश कुशवाहा ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक संदीप पटेल, पूर्व मंत्री विद्रोही धनपति राम मौर्य, पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक अमरनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, जिला अध्यक्ष यमुनापार, जिला उपाध्यक्ष गुलाब चंद्र मौर्य, पवन सोनकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
स्वामी प्रसाद मौर्य का किया स्वागत
मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य का नैनी के डांडी बाजार में नरेश चंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वामी प्रसाद ने कहा कि चार प्रांत में हो रहे चुनाव में विपक्ष एक है। भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। स्वागत करने वालों में राजेश कुमार सुमन संरक्षक भीम सेना, भगवत प्रकाश कुशवाहा, अयोध्या प्रसाद पाल प्रदेश अध्यक्ष भीम सेना, डॉ महेंद्र कुमार आर्य, तनवीर रोशन राष्ट्रीय महासचिव भीम सेना, राम अछैवर कुशवाहा, राजेश कुमार यादव सपा नेता, घनश्याम यादव, शत्रुघ्न यादव, हौसला यादव, रामजी भारतीया, रमेश खरादिया, सविता कैथवास, आकाश कुशवाहा, उत्कर्ष कुशवाहा, अहमद हुसैन, डॉ संजय कुमार, राम भवन यादव आदि प्रमुख रूप से रहे।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : एयरपोर्ट पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह का सांसद ने किया स्वागत