रुद्रपुर: पिता ने नहीं दिए 5000 तो बेटे ने कर लिया Suicide

रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी के रहने वाले ऑटो चालक ने जब जवान बेटे को पांच हजार रुपये देने से इंकार दिया तो बेटे ने आवेश में आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवक नशे का लती था और पिता से पैसों देने का दबाव बना रहा था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी सुबोध मंडल ऑटो चलाकर परिवार की जीविका चलाता है और चार बेटियों एवं एक बेटे का भरण पोषण करता है। बताया जा रहा है कि चालक का इकलौता छोटा बेटा 20 वर्षीय सुभाष नशे का लती है और 12 नवंबर को उसने पिता से पांच हजार रुपये देने की मांग की। जब पिता ने इतनी बड़ी रकम नहीं होने पर असमर्थता जताई तो उसने आवेश में आकर रविवार की देर रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
देर रात तक जब कमरा नहीं खुला तो पिता को संदेह हुआ और जब कमरे में जाकर देखा। तो सुभाष पंखे की कुंडी में लटका हुआ था। जिसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी महेश कांडपाल ने मौका मुआयना किया और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।