प्रतापगढ़ : पुलिस से मुठभेड़ में बदमाशों का सरगना गिरफ्तार

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने आज बताया कि बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान बाईक रोकाने पर शातिर बदमाश कफील ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश कफील के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कफील कई बदमाशों का सरगना है। प्रतापगढ़ जिले क़े आस पास क़े जनपदों में कफील पर गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं। मुठभेड़ थाना क्षेत्र जेठवारा क़े गजराही नहर क़े पुलिया क़े पास हुयी है। रात क़े अँधेरे का फायदा उठाकर कफील क़े अन्य साथी फरार हो गए है। कफील प्रतापगढ़ जिले क़े थाना क्षेत्र जेठवारा क़े खटवारा गांव का निवासी है,कफील क़े पास से एक तमंचा व कारतूस का खोखा बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें -अमेठी : खनन में लगी ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसी, पिता-पुत्र की मौत