अल्मोड़ा: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एबीवीपी के अध्यक्ष प्रत्याशी समेत पांच पर मुकदमा 

अल्मोड़ा: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एबीवीपी के अध्यक्ष प्रत्याशी समेत पांच पर मुकदमा 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और व्यापार मंडल के सचिव के साथ मारपीट के मामले में एसएसजे के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और एबीवीपी के अध्यक्ष पद के वर्तमान प्रत्याशी समेत पांच छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पूर्व छात्र संघ सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत, लोकेश सुप्याल और व्यापार मंडल सचिव मयंक बिष्ट ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि गुरुवार की रात करीब दस बजे वह एनएसयूआई कार्यालय की सफाई कर घर लौट रहे थे। मिलन चौक के पास एबीवीपी से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अशोक कनवाल, वर्तमान प्रत्याशी नीरज बिष्ट, अजय बिष्ट, नवीन नैनवाल, विकास पोखरियाल सहित अन्य ने उन्हें घेर लिया और उन्हें धमकी देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार और लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया।

बचाव में आए व्यापार मंडल सचिव मयंक बिष्ट के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही मयंक की दो तोले की चेन और विक्रम का मोबाइल तोड़ दिया। जबकि अमित नेगी का उन तीनों से जान से मारने की धमकी भी दी। रात में ही उन्होंने अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि पांच नामजद छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। 

ताजा समाचार