MP चुनाव : भोजपुर में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा मुसीबत में, नामांकनपत्र पर आपत्ति

MP चुनाव : भोजपुर में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा मुसीबत में, नामांकनपत्र पर आपत्ति

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के नामांकनपत्रों की जांच के दौरान आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक सुरेंद्र पटवा का नामांकनपत्र कुछ आपत्तियों के चलते ‘होल्ड’ कर लिया गया और उस पर कल बुधवार को निर्वाचन अधिकारी फैसला लेंगे। इसके साथ ही भाेजपुर में चार प्रत्याशियों के नामांकनपत्र जांच के दौरान विधिसम्मत नहीं पाए जाने पर निरस्त कर दिए गए।

ये भी पढ़ें - स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर दी श्रद्धांजलि

भोजपुर क्षेत्र के नामांकनपत्रों की जांच के दौरान सुरेंद्र पटवा के नामांकन पर आपत्ति दर्ज करायी गयी। आपत्ति शपथपत्र में जानकारियां छिपाने से संबंधित हैं। इससे संबंधित प्रमाण आपत्तिकर्ताओं ने प्रस्तुत किए हैं। आपत्ति कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के अलावा प्रत्याशी गणेश मालवीय और संयम जैन की ओर से लगायी गयी। आपत्ति में संपत्ति एवं आपराधिक प्रकरण छिपाने का आरोप है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार निर्वाचन अधिकारी ने आज संबंधित पक्षों का सुना और फिलहाल पटवा का नामांकन अभी ‘होल्ड’ पर रखा है। इस पर कल बुधवार को फैसला आ सकता है। इस बीच आज ही जांच के दौरान पटवा के पुत्र तन्मय पटवा का नामांकनपत्र भी निरस्त हो गया है।

निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत नामनिर्देशन पत्रों की जांच के उपरांत चार प्रत्याशियों के नामांकनपत्र निरस्त किए गए हैं। तन्मय पटवा, गणेश मालवीय,  सीमा शर्मा और विनोद राज के नामांकनपत्र विधिमान्य नहीं होने के कारण निरस्त किए गए हैं।

भोजपुर सीट वर्तमान में भाजपा के कब्जे में हैं और वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र पटवा ने ही जीत दर्ज करायी थी। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी को पराजित किया था।

ये भी पढ़ें - विपक्षी सांसदों के दावों के बाद सरकार ने दिए Apple Iphone मामले में जांच के आदेश