अयोध्या की बेटियों पर है गर्व: तेज नारायण पांडेय

अयोध्या की बेटियों पर है गर्व: तेज नारायण पांडेय

अयोध्या। इंडो-श्रीलंका टेनिस बॉल क्रिकेट सीरीज में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सोमवार को समाजवादी पार्टी ने सम्मानित किया। टीम में शामिल जिले की नीलम निषाद, तृप्ति व अदबिया बानो को पूर्वमंत्री तेज नारायण पांडेय की अगुवाई में सपा प्रतिनिधि मंडल ने सम्मानित किया। 

पूर्व मंत्री ने कहा कि अयोध्या की बेटियों पर गर्व है। मौजूदा सरकार की उदासीनता के कारण आज खिलाड़ी अपने खर्चे पर खेल रहे हैं। खिलाड़ियों को सरकार की तरफ कोई सुविधा न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सरकार से खेल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने भी सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महासचिव हामिद जाफर मीसम, राकेश यादव, जगन्नाथ यादव, जय प्रकाश यादव, अंसार अहमद, जगदीश यादव, भगवान दीन, शिवांशु, प्रदीप, राहुल, रंजन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कल, बीएचयू में होगा रन फार यूनिटी का आयोजन

ताजा समाचार