लखनऊ में बसपा नेता सतीश मिश्रा के नाती को पीटी टीचर ने बुरी तरीके से पीटा, केस दर्ज!
लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और टीवी पर लगातार खबरे आ रही हैं कि शिक्षक ने किसी बच्चे को पीट दिया। मामूली बातों पर भी आजकल टीचर आग-बबूला हो जा रहे हैं। वहीं ताजा मामला लखनऊ के लामार्टिनियर कालेज का है। यहां पर एक महिला पीटी टीचर ने बसपा के नेता और वकील सतीश मिश्रा के नाती को बुरी तरीके से पीट दिया।
बच्चे का कसूर इतना था कि उसने कुछ खाना खा लिया था जिस पर महिला टीचर ने उसे जमकर पीट दिया। जानकारी मिलते ही पीड़ित बच्चे के पिता परेश मिश्रा ने स्कूल की प्रिंसिपल से मामले की शिकायत की लेकिन प्रिंसिपल ने महिला टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित बच्चे के पिता परेश मिश्रा जो कि हाई कोर्ट के अधिवक्ता हैं ने गौतमपल्ली थाने में महिला शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस को की गई शिकायत में बच्चे के पिता व वकील परेश मिश्रा ने बताया कि उनका बेटा लामार्टिनियर बॉयज स्कूल हजरतगंज शाखा में कक्षा पांच में पढ़ता है। टिफिन खाने को लेकर उसको पीटी टीचर संगीता सहाय ने बुरी तरह से पीटा है। स्कूल प्रशासन ने आरोपी टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
उन्होंने तहरीर में लिखा कि जब उन्हें जानकारी मिली तो वे स्कूल गए और प्रिसिंपल से शिकायत की लेकिन उन्होंने उनकी कोई बात नहीं सुनी। इसके बाद वो अपने घर गोमती नगर आ गए जहां उनका बच्चा डरा सहमा अपनी मम्मी और दादी के सामने रो रहा था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर सीएम योगी ने उन्हें किया नमन, प्रदेशवासियों को दी बधाई