लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई मेडिकल छात्रा, मुकदमा दर्ज

भाई ने तीन लोगों पर नशा देकर अपहरण किए जाने का लगाया आरोप, आरोपितों की लोकेशन ट्रेस कर छात्रा को बरामद करने में जुटी गुड़म्बा पुलिस

लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई मेडिकल छात्रा, मुकदमा दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। गुड़म्बा थानाक्षेत्र अन्तर्गत निजी कॉलेज के हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में एक मेडिकल छात्रा लापता हो गई। खोजबीन किए जाने बाद भी छात्रा का कहीं सुराग नहीं मिल सका। इस पर छात्रा के भाई ने तीन दोस्तों पर नशा देकर बहन को अगवा किए जाने का आरोप लगाते हुए संबन्धित थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपितों की लोकेशन ट्रेस का छात्रा को बरामद करने में जुटी है।

मूलरूप से कुशीनगर जनपद के पटेल नगर निवासी यासमीन बानो कुर्सी रोड स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। लिखित शिकायत में भाई वसीम आलम ने बताया कि उसकी बहन कॉलेज के हॉस्टल में रहती है। गत 23 अक्टूबर को यासमीन लाइब्रेरी जानने की बात कहकर हॉस्टल से निकली थी। इसके बाद से बहन मोबाइल बंद जाने लगा। किसी अनहोनी की आंशका पर पीड़ित खोजबीन करने लखनऊ आया है। 

आरोप है कि खोजबीन के दौरान पीड़ित को पता चला कि उसकी बहन को नशा देकर अगवा किया गया है। उसका इलाज भी कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में किया गया था। बताया कि कुशीनगर के रहने वाले खालिद अंसारी ने अपने दो साथी शुभय जायसवाल और नायरा के संग मिलकर बहन को अगवा कर कहीं छिपा दिया है। प्रभारी निरीक्षक नितिश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपितों ने मोबाइल की लोकेशन और सीडीआर खंगाली जा रही है। जल्द ही छात्रा को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच मेडिकल कॉलेज में जनरेटर बंद! अंधेरे में हो रहा महिलाओं का इलाज और प्रसव

ताजा समाचार