हल्द्वानी: क्यारी गांव में नदी किनारे निर्माण पर डीएम ने मांगी रिपोर्ट

हल्द्वानी: क्यारी गांव में नदी किनारे निर्माण पर डीएम ने मांगी रिपोर्ट

नरेन्द्र देव सिंह, हल्द्वानी, अमृत विचार। क्यारी गांव में खिचड़ी नदी किनारे अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। नदी किनारे निर्माण के लिए मनाही होने के बाद भी रिजॉर्ट बनाए गए हैं और साथ ही बनाए भी जा रहे हैं। डीएम के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने रामनगर एसडीएम से इस मामले में रिपोर्ट मांग ली है।

हल्द्वानी से रामनगर के लिए जाएं तो रामनगर से सात किमी पहले उत्तर की ओर क्यारी गांव का रास्ता जाता है। गांव के लिए पांच किमी रास्ता जंगल के बीच से होकर जाता है। प्रकृति की गोद में बसा गांव पर्यटकों को लुभाता है। यहां जंगली जानवर भी दिखते रहते हैं। पर्यटकों की पसंद की वजह से गांव में कई जगह रिजॉर्ट बने हुए हैं।

इसमें कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने रिजॉर्ट बनाने के लिए नियमों को पालन किया है तो कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने फायदे के लिए नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कर चुके हैं तो कुछ लोग अब निर्माण कर रहे हैं। क्यारी गांव के पास ही खिचड़ी नदी बहती है। नदी सदानीरा है और बारिश के दिनों में नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है।

गांव वाले बताते हैं कि बारिश के समय नदी का कोई भरोसा नहीं होता कि वह कहां तक उफान लेगी। इस समय यहां एक निर्माण नदी की ठोकर पर हो रहा है। नियम के तहत नदी से 200 मीटर दूरी पर ही कोई निर्माण किया जा सकता है लेकिन ये समझ से परे है कि यहां नदी से सटाकर किसके इशारे पर निर्माण किया जा रहा है।

इसके अलावा और कुछ निर्माण ऐसे हैं जो नदी के पास में बनाए गए हैं। इस मामले में कुछ स्थानीय ग्रामीणों की भी प्रशासन के प्रति नाराजगी है। हालांकि अब मामला डीएम वंदना के संज्ञान में आ गया है। उन्होंने खिचड़ी नदी किनारे हो चुके और हो रहे निर्माण की रिपोर्ट एसडीएम रामनगर से मांग ली है। डीएम के रवैये को देख रहा है कि अतिक्रमण करने वालों पर जल्द भविष्य में गाज गिर सकती है। 

सरकारी जमीन पर कब्जा होने का अनुमान
हल्द्वानी। नदी किनारे जब निर्माण पर पाबंदी है तब नदी किनारे निर्माण करने का मतलब है कि सरकारी जमीन को भी अवैध निर्माण की जद में लाया जा रहा है। बारिश के दिनों में जब जलस्तर बढ़ जाता है और नदियों में बाढ़ की स्थिति बनती है तब इस तरह के निर्माण ही ढह जाते हैं और लोगों की जान को भी खतरा बनता है। केदारनाथ में आई आपदा के समय से नदी किनारे निर्माण पर सख्ती की जाती है।

सरकारी तंत्र की शह के बिना कैसे संभव
हल्द्वानी। क्यारी गांव में जिस तरह से नदी किनारे निर्माण हो चुके हैं और हो रहे हैं, ये सब सरकारी तंत्र की शह के बिना कैसे संभव है। देखना ये है कि डीएम की इस ओर नजर करने के बाद ये खेल कब बंद होगा।

क्यारी गांव में नदी किनारे निर्माण को लेकर एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है।

-डीएम वंदना, नैनीताल