रामपुर: सीतापुर-जेल में आजम खां से मिले बड़े बेटे अदीब, करीब एक घंटे हुई बातचीत
By Priya
On

रामपुर/सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां से मिलने उनका बड़ा बेटा अदीब पहुंचा। जेल में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान पूर्व महोली विधायक अनूप गुप्ता और सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव ने भी आजम से मुलाकात की।
आजम खां ने बेटे से कहा, जेल में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद जेल से बाहर निकलते ही अदीब से मीडियाकर्मी ने सवाल पूछे, जिस पर अदीब बोले- यह समय सवालों का नहीं...
ये भी पढ़ें:- बंदूक रखने के आरोप में वाशिंगटन राज्य के सीनेटर जेफ विल्सन हांगकांग में गिरफ्तार, मिली जमानत