हल्द्वानी: चोरों ने तोड़े घर के ताले मगर खाली हाथ लौटे

हल्द्वानी: चोरों ने तोड़े घर के ताले मगर खाली हाथ लौटे

हल्द्वानी,अमृत विचार। शनिवार की रात चोरों ने मोटाहल्दू में शापिंग कांप्लेक्स मालिक के घर में घुस गए और तीन कमरों के ताले तोड़ डाले। हालांकि चोर अपनी नीयत में कामयाब हो पाते, उससे पहले ही घर सोए लोगों की नींद खुल गई और चोरों को भागना पड़ गया।

मोटाहल्दू के जयपुर बीसा निवासी मुकेश दुर्गापाल शापिंग कांप्लेक्स के मालिक हैं। उनका कहना है कि शनिवार को घर के सभी सदस्य सो गए थे। रात साढ़े 12 बजे उनकी छत से मोबाइल का टार्च जलाकर दो नकाबपोश चोर घर में घुसे और तीन कमरों के ताले तोड़े। रात को ताला टूटने की आहट पर उनकी मां जागी और शोर मचाया।

बाकी स्वजन के जागते ही चोर घर से भाग गए। उनका कहना है कि चोर प्लानिंग के साथ घुसे हैं। उनकी करतूत घर के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। इधर, लालकुआं पुलिस ने सूचना पर रविवार को घटनास्थल का मौका मुआयना किया। आरोपितों की तलाश की जा रही है।