बहराइच: हथियारों से लैस दबंगों ने पैमाइश के बाद लगी झंडी को जमीन से उखाड़ा, फसल को पहुंचाया नुकसान, केस दर्ज

बहराइच: हथियारों से लैस दबंगों ने पैमाइश के बाद लगी झंडी को जमीन से उखाड़ा, फसल को पहुंचाया नुकसान, केस दर्ज

बहराइच। जिले के बभनौटी शंकरपुर गांव में स्थित बंजर जमीन की राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश कराकर सीमांकन करा दिया। सोमवार को दबंगों ने पैमाइश के बाद लगी झण्डी को उखाड़ दिया। लेखपाल पर हमला बोल दिया। बौण्डी पुलिस ने लेखपाल कीतहरीर पर दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बभनौटी शंकरपुर के लेखपाल ने बौण्डी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आठ अक्टूबर को ग्राम बभनौटी शंकरपुर में स्थित श्रेणी -5 वंजर नवीन परती  भूमि को तहसील स्तर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पैमाइश करके सीमांकन करके सीमा चिन्हों पर झण्डी लगवा दिया था।

15 अक्टूबर को सायं करीब 05.30 बजे  गोले,झब्बर,संवारे,सुरेन्द्र,जयप्रकाश ,छबीले,पंकज कुमार,विनय,दयानंद, सुनील कुमार व कुछ अन्य लोग  लाठी, डण्डा, भाला, काँता से लैस होकर पैमाइश की गयी भूमि पर लगी झण्डियों को दवंगई से उखाड़ कर फेंक दिया। हिंसा का प्रयोग करते हुए जमीन में लगी गन्ने की फसल को नष्ट करने लगे।

गाँव के यदुनाथ के साथ मौके पर पहुंचने पर तो भद्दी भद्दी गाली देते हुये, लाठी, डण्डा भाला से मारने लगे,जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। गंभीर चोट लगने से यदुनाथ बेहोश होकर गिर गये, जिनको काफी चोटें लगी हैं। झण्डी उखाड़ कर दबंगों ने सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न किया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर बौण्डी पुलिस ने गोले, झब्बर, संवारे, सुरेन्द्र, जयप्रकाश, छबीले, पंकज कुमार, विनय, दयानंद, सुनील कुमार तथा कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 332,147,148,149,323,504,506,427,434,308 तथा आपराधिक कानून अधिनियम की धारा 7 अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार राय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: दुबे के परिजनों से मुलाकात न होने पर बोले अखिलेश यादव, कहा- कुछ नेता समझा रहे होंगे, मत मिलना

ताजा समाचार

मथुरा: पुलिस ने अपहरण के फर्जी मामले का किया भंडाफोड़, पिता-पुत्र गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने की ED में पांच विशेष निदेशकों की नियुक्ति
22 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने इंडियन सिविल सर्विस से दिया था त्यागपत्र
UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: कौशल राज शर्मा बने मुख्यमंत्री के सचिव, कई जिलों के DM भी बदले, देखें लिस्ट
KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार