लखनऊ: UPPCL के सामने संगठन रखेगा विद्युत कर्मचारियों की समस्या, बनाया ये एक्शन प्लान

लखनऊ: UPPCL के सामने संगठन रखेगा विद्युत कर्मचारियों की समस्या, बनाया ये एक्शन प्लान

लखनऊ, अमृत विचार। विद्युत विभाग में आउट सोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ ने ध्यान आकर्षण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। कर्मचारी संघ 7 चरणों में ध्यान आकर्षण कार्यक्रम के माध्यम से आउट सोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन के सामने रखेगा। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने अमृत विचार से बातचीत करते हुए बताया कि यूपीपीसीएल ने मस्टरोल व्यवस्था के तहत कर्मचारियों को तैनात न करते हुए आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारियों की तैनाती करके काम करवा रही है। वहीं आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात कर्मचारियों का लेबर का अनुबंध करके लाइनमैन, उपकेंद्र परिचालक, कंप्यूटर ऑपरेटिंगन समेत तकनीकी और घातक कार्यों को भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीपीसीएल मानक से कम कर्मचारियों की तैनाती करके बिना सुरक्षा उपकरण देकर उनसे दबाव में काम करवाती है जिससे हार साल सैकड़ों कर्मचारियों की मौत हो रही है।

देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि आउट सोर्स कर्मचारियों की इन सभी समस्याओं को लेकर 7 चरणों में ध्यान आकर्षण कार्यक्रम किया जायेगा। पहले चरण में 16 अक्टूबर को बिजली आउटसोर्स कर्मचारी अपने कार्य स्थलों पर काला फीता बांधकर ड्यूटी टाइम से एक घंटा ज्यादा काम करेंगे। दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को अधीक्षण अभियंताओं के माध्यम से यूपीपीसीएल अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा जायेगा। तीसरे चरण में 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक जन प्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया जायेगा। 

इसके बाद चौथे चरण में 25 अक्टूबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया जायेगा। पांचवें चरण में 30 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों, बिजली कार्यालयों, विद्युत उपकेंद्रों पर कैंडल मार्च निकला जायेगा। वहीं छठे चरण में 6 नवंबर को लखनऊ के ईको गार्डन में महापंचायत की जाएगी। देवेंद्र कुमार पांडेय ने आगे कहा कि अगर इस दौरान भी समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो सातवें चरण में 7 नवंबर से ईको गार्डन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा।

ये भी पढ़ें -नई पहल : बाल शक्ति स्वरूपा बच्ची ने किया एआरटीओ पुलिस चौकी का उद्घाटन