UKPSC ने जूनियर इंजीनियर के पद पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

उत्तराखंड में नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए UKPSC ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती को नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
ध्यान रहे नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर है। इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर के 1097 पदों को भरा जाना है।
वहीं बात वेतन की करें तो इस भर्ती में उम्मीदवारों को पदानुसार 44900 से लेकर 142400 रुपये तक मिलेगा। जबकि शहरी विकास विभाग में नियक्ति मिलने वाले उम्मीदवार(अवर अभियंता, सिविल) को 9300-34800 रुपये ग्रेड पे के तहत वेतन मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश चुनाव: विकास पहलों और मोदी की ‘लोकप्रियता’ के दम पर चंबल-ग्वालियर सीट जीतने की आस में भाजपा