बरेली: सेटेलाइट से किसानों पर नजर, पराली जलाई तो होगी कार्रवाई

DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। धान की फसल कटते ही पराली जलाने की घटनाएं जोर पकड़ रही हैं। मंडल के शाहजहांपुर और बदायूं में कई मामले सामने आ चुके हैं। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने पराली प्रबंधन को लेकर निर्देश जारी किए हैं। वहीं, आईसीएआर (इंडियन काउंसिल फार एग्रीकल्चर रिसर्च) सेटेलाइट के जरिए किसानों पर नजर बनाए हुए है।
अगर किसान पराली जलाते हैं तो उनसे जुर्माना वसूलने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।संयुक्त निदेशक कृषि डा. राजेश कुमार ने बताया कि खेत में पराली जलते ही इसकी जानकारी सेटेलाइट के माध्यम से लखनऊ में बैठे अफसरों को मिलेगी। वहां से सूचना मिलने पर अफसरों को मौके पर भेजा जाएगा।
इसमें संबंधित ब्लाक के जिम्मेदारों की भी जवाबदेही तय होगी। पराली जलाने पर दो एकड़ तक किसान पर 2500 रुपये, ढाई से पांच एकड़ तक 5000 रुपये, पांच एकड़ से अधिक के किसान पर 15 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान, अगर कोई किसान दो बार पराली जलाए तो दो गुना जुर्माना वसूल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: गांवों में कहां पर कौन सी सार्वजनिक जमीन...लैंड बैंक बनाकर दें रिपोर्ट, DM ने दिए निर्देश