गोंडा: निर्माणाधीन मकान का स्लैब ढहने से एक श्रमिक की मौत, तीन घायल 

गोंडा: निर्माणाधीन मकान का स्लैब ढहने से एक श्रमिक की मौत, तीन घायल 

गोंडा। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर कस्बे के कैथोला मोड़ पर मंगलवार की देर शाम एक निर्माणाधीन मकान की स्लैब भरभरा कर गिर पड़ा। इस हादसे में छत लगाने की तैयारी कर रहे एक श्रमिक की मलबे में दबकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल श्रमिकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मलबे में कई अन्य श्रमिकों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस टीमें जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान चला कर मलवा हटाने में जुटी हैं। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और खुद रेस्क्यू अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। 

करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार के रहने वाले घनश्याम गुप्ता कैथोला मोड़ पर अपने मकान का निर्माण कर रहे हैं।‌ मंगलवार को मकान का छत‌ लगनी थी। छत के लिए स्लैब का काम पूरा हो चुका था। रात में छत लगाने की तैयारी थी। शाम करीब सात बजे श्रमिक मकान के स्लैब को ठीक कर रहे थे कि अचानक स्लैब भरभराकर गिर गया। स्लैब के मलबे में दबकर श्रमिक बलबीर (20) निवासी हर्दीटांड थाना परसपुर की दबकर मौत हो गयी।

जबकि उसके साथ काम कर रहे अमरजीत (25) निवासी हर्दीटाड़ थाना परसपुर , शिवकुमार (40) व धर्मराज (38)निवासी लक्ष्मनपुर जाट थाना कोतवाली देहात मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्लैब ढहने की घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई । तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर करनैलगंज कोतवाल चितवन कुमार, बालपुर चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया गया। पहले घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी बीच यह आशंका जताई गई कि मलबे में अभी भी कुछ लोगों दबे हुए हैं। इस पर तत्काल जेसीबी मशीन मंगाकर मलबा हटाने का काम शुरू हुआ। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। और श्रमिकों के मलबे में दबे होने की सूचना पर रेस्क्यू किया जा रहा है।

एसपी खुद रेस्क्यू अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि हादसे में एक श्रमिक की मौत हुई है जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी 12 को जाएंगे उत्तराखंड, दर्शन-पूजन के साथ करेंगे कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

ताजा समाचार

मुरादाबाद: पीतल कारोबारी के घर डकैती...बंधक बनाकर 15 लाख कैश और लाखों के जेवर लूटे
‘टैरिफ’ विवाद पर मायावती ने कहा- भारत के करोड़ों गरीबों की समस्याओं का ध्यान रखे सरकार 
Kanpur: देश की पहली निजी एआई यूनिवर्सिटी उन्नाव में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 2500 करोड़ की लागत से की स्थापित
'इमार्टिकस लर्निंग' से ट्रेन होंगे 40,000 पुलिसकर्मी,  पीएम मिशन कर्मयोगी की पहल
रायबरेली: मधुमक्खियों के हमले से महिला समेत चार घायल, गेहूं काटते समय झुंड ने किया हमला
कासगंज पहुंचे अजय राय बोले-यूपी बन चुका है रेपिस्ट प्रदेश...गैंगरेप पीड़िता के परिवार से भी मिले