AI के इस्तेमाल से सड़क दुर्घटनाओं में लाई जा सकती है कमी : विशेषज्ञ 

AI के इस्तेमाल से सड़क दुर्घटनाओं में लाई जा सकती है कमी : विशेषज्ञ 

नई दिल्ली। सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल और इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (आईटीएस) की स्थापना से यातायात को सुगम कर भीड़भाड़ को प्रबंधित करने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।

इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) की भारतीय इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टार्टअप नेट्राडाइन के वरिष्ठ निदेशक अमित कुमार ने कहा कि अधिक गति और बैटरियों के अतिरिक्त भार के कारण सड़कों पर ई-वाहन पारंपरिक कारों की तुलना में अधिक असुरक्षित हैं। 

नेट्राडाइन एक स्टार्टअप है जो चालक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल करती है। कुमार ने कहा, ‘‘ कृत्रिम मेधा चालक के व्यवहार पर नजर रखने...उसके थक जाने या व्याकुल होने, सही तरीके से वाहन न चलाने के संकेतों का पता लगाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चेतावनी देने के साथ ही वाहन पर नियंत्रण रखने में मदद कर सकती है।’

यह भी पढ़ें- क्रिकेट विश्वकप की आगज पर Google ने बनाया एनिमेटेड Doodle

’ कुमार ने कहा कि एआई दुर्घटना से जुड़े आंकड़ों के बेहतर संग्रह तथा विश्लेषण, सड़क बुनियादी ढांचे को बेहतर करने और दुर्घटना के बाद प्रतिक्रिया की दक्षता बढ़ाने में भी मदद कर सकती है।

आईआरएफ के मानद अध्यक्ष के. के. कपिला ने कहा कि विकासशील देशों द्वारा एआई सहित अपनाई जाने वाली नई प्रौद्योगिकियों के लाभ से डिजिटल और सड़क सुरक्षा के बीच की दूरी को पाटने में मदद मिलेगी। अर्काडिस आईबीआई के निदेशक वी. एस. चुंदुरु ने कहा कि सड़क परिवहन, यातायात प्रबंधन सहित कई स्थितियों में परिवहन की दक्षता और सुरक्षा में सुधार के लिए आईटीएस का इस्तेमान किया जाना चाहिए। 

ये भी  पढ़ें- मुझे फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं?, CM शिवराज सिंह चौहान ने रैली में लोगों से पूछा 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: पीतल कारोबारी के घर डकैती...बंधक बनाकर 15 लाख कैश और लाखों के जेवर लूटे
‘टैरिफ’ विवाद पर मायावती ने कहा- भारत के करोड़ों गरीबों की समस्याओं का ध्यान रखे सरकार 
Kanpur: देश की पहली निजी एआई यूनिवर्सिटी उन्नाव में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 2500 करोड़ की लागत से की स्थापित
'इमार्टिकस लर्निंग' से ट्रेन होंगे 40,000 पुलिसकर्मी,  पीएम मिशन कर्मयोगी की पहल
रायबरेली: मधुमक्खियों के हमले से महिला समेत चार घायल, गेहूं काटते समय झुंड ने किया हमला
कासगंज पहुंचे अजय राय बोले-यूपी बन चुका है रेपिस्ट प्रदेश...गैंगरेप पीड़िता के परिवार से भी मिले