Asian Games 2023 : महिला तीरंदाजी रिकर्व टीम की कोच Purnima Mahato ने खिलाड़ियों को दिया था ‘बिंदास मारो’ का सुझाव 

Asian Games 2023 : महिला तीरंदाजी रिकर्व टीम की कोच Purnima Mahato ने खिलाड़ियों को दिया था ‘बिंदास मारो’ का सुझाव 

नई दिल्ली। भारतीय महिला तीरंदाजी रिकर्व टीम की कोच पूर्णिमा महतो की ‘बिंदास मारो’ सलाह पर अमल करते हुए खिलाड़ियों एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर 13 साल के सूखे को खत्म किया।  पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने जापान पर 6-2 की जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया था लेकिन उसे दक्षिण कोरिया से 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। चोट से जूझ रही अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर और भजन कौर की तिकड़ी ने इसके बाद वियतनाम को हराकर कांस्य पदक जीता। भारत की पांचवीं वरीय जोड़ी ने कांस्य पदक के मुकाबले में डो थी आन एनगुएट, एनगुएन थी थान नी और हाओंग फुओंग थाओंग की वियतनाम की टीम को 6-2 (56-52, 55-56, 57-50, 51-48) से हराया। 

भारतीय कोच पूर्णिमा महतो ने हांगझोऊ से  कहा,  किसी ने भी हमें पदक का दावेदार नहीं माना था। ऐसे में मैंने उन्हें (अंकिता, सिमरनजीत और भजन) कहा कि यहां इस तरह से ‘बिंदास मारो (बेखौफ हो कर खेलों) जैसे की यह अभ्यास मैच हो। हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं था। वियतनाम के तीरंदाजों के आखिरी तीन शॉट से पहले ही भजन ने भजन ने आठ अंक के निशाने के साथ पदक भारत की झोली में डालकर 13 साल के इंतजार को खत्म किया। भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि जीत का जश्न मनाने के लिए रेफरी के इशारे का इंतजार किया। पूर्णिमा ने कहा,  मैं टेलीस्कोप पर उनके स्कोर को देख रही थी। यह आठ अंक वाला निशाना था लेकिन हमने इसकी पुष्टि के लिए जज के फैसले का इंतजार किया। 

उन्होंने कहा, हमारे साथ ऐसा पहले एक बार हो चुका है जब हम ने जल्दी जश्न मनाना शुरू कर दिया था लेकिन फिर हमें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए भावनात्मक मौका था। हमने काफी उतार-चढाव देखे है और आखिरकार कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत को मिलना चाहिये।  कोच ने कहा, इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों को ही मिलना चाहिये। उन्होंने पिछले एक साल से काफी मेहनत की है। अंकिता के कंधे में डेढ़ साल से समस्या है जबकि सिमरजीत एक साल से चोटिल है।

ये भी पढ़ें : Shikhar Dhawan Divorce : शिखर धवन ने करोड़ों रुपए लुटाए, 10 सालों तक झेले पत्नी आयशा के पंच....आखिरी में टूट ही गई शादी

ताजा समाचार

कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार: थाईलैंड से बर्मा भेजकर बनाया था बंधक
इजराइल-हिजबुल्लाह शांति समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से खत्म करने की दिशा में कदम है : जो बाइडेन 
सियोल में भयंकर बर्फीले तूफान से सैकड़ों उड़ानें रद्द, यातायात भी बाधित हुआ
UEFA Champions League : क्रिस्टियानो रोनाल्डो-लियोनेल मेस्सी के बाद चैंपियंस लीग में 100 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
Adani Group की कंपनियों के शेयरों में तेजी, अदाणी एनर्जी का शेयर 7.71 प्रतिशत चढ़ा