Asian Games 2023: भालाफेंक में भारत का दबदबा, नीरज चोपड़ा फिर बने गोल्डन बॉय तो किशोर के नाम सिल्वर

Asian Games 2023: भालाफेंक में भारत का दबदबा, नीरज चोपड़ा फिर बने गोल्डन बॉय तो किशोर के नाम सिल्वर

हांगझोउ। ओलंपिक और विश्व चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ 88 . 88 मीटर का थ्रो फेंककर एशियाई खेलों की भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि किशोर जेना ने 87 . 54 मीटर के साथ रजत पदक हासिल किया । 

भालाफेंक स्पर्धा में मुकाबला दोनों भारतीयों के ही बीच था और जेना ने एक समय 86 .77 मीटर के अपने तीसरे थ्रो के साथ बढत भी बना ली थी लेकिन पिछली बार के चैम्पियन चोपड़ा ने अपने चौथे थ्रो पर 88 . 88 मीटर फेंककर फिर बढत बना ली। 

चोपड़ा ने 82.38 , 84.49, 88.88 और 80 . 80 मीटर के थ्रो फेंके । उनका तीसरा और छठा थ्रो फाउल रहा । वहीं जेना ने 81.26, 79.76, 86.77 और 87.54 के थ्रो फेंके । उनका पांचवां और छठा थ्रो फाउल रहा । जापान के डीन रौड्रिक गेंकी ने 82 . 68 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता । 

ये भी पढ़ें:- Asian Games 2023 : अविनाश साबले ने एशियाई खेलों में पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में जीता रजत पदक