काशीपुर: शहर के प्रतिष्ठित स्कूल की संचालिका को मिली जान से मारने की धमकी
स्कूल वाहन चालक से बताया जान को खतरा, पुलिस जांच में जुटी

काशीपुर, अमृत विचार। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल की अध्यक्षा व कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री के साथ एक व्यक्ति ने अभद्रता व गाली गलौज की। पीड़िता ने व्यक्ति से अपनी जान को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
समर स्टडी हॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंगापुर गोसाई काशीपुर निवासी मुक्ता सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गढ़ीनेगी में समर स्टडी हॉल राइजिंग स्टार के नाम से स्कूल का प्रबंधन करती है जो थाना कुंडा के अंतर्गत है। वही एक स्कूल समर स्टडी हॉल सीनियर सेकेन्ड्री गंगापुर गोसाई काशीपुर में है।
गढ़ीनेगी स्थित स्कूल में नरेश कुमार शर्मा अपनी गाड़ी बच्चों को स्कूल से घर लाने ले जाने के लिए चलाता था। कुछ दिनों पूर्व नरेश कुमार शर्मा का वाहन खराब होने के कारण और जगह जगह से टूटने के कारण बच्चों को लाने ले जाने में असुरक्षित हो रहा था। जिसके चलते नरेश को दूसरा वाहन का प्रबंध करने को कहा गया।
लेकिन नरेश द्वारा अच्छा वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया। बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए 18 सितंबर को नरेश को गाड़ी चलाने के लिए मना कर दिया और अपना हिसाब करने के लिए गंगापुर गोसाई स्थित स्कूल बुलाया गया। जहां उसका हिसाब कर 48663 रूपये का चेक दे दिया गया और भुगतान की रिसीविंग भी ले ली गई।
वहीं अब उसका कोई भुगतान भी स्कूल पर बकाया नहीं है और चेक का भुगतान भी नरेश को हो गया है। उसके बावजूद नरेश अत्यधिक रूपयों की मांग करने लगा और पीड़िता के साथ उसके कार्यालय में दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज करने लगा। इस बीच प्रशासनिक कर्मचारी मुस्तकीम ने इस विरोध किया, तो उसे जाने से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने भविष्य में नरेश से जान को खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।