रुद्रपुर: योगी सरकार की खाकी वर्दी पर दाग लगा रही यूपी पुलिस
स्मैक तस्करों ने लिया रामपुर यूपी के सिपाही का नाम

मनोज आर्या, रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर चर्चाओं में आने लगी है। योगी सरकार की खाकी वर्दी को खुद ही खाकीधारी बदनाम करने पर तुले हुए हैं। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा गिरफ्तार अंतरराज्यीय स्मैक तस्करों द्वारा स्मैक की बड़ी खेप देने वाला और कोई नहीं, बल्कि रामपुर यूपी जनपद में तैनात यूपी पुलिस का सिपाही है। जब टीम ने तीनों आरोपियों से बारी-बारी से पूछताछ की तो सभी ने उसी सिपाही का नाम बताया। इससे पहले भी हल्द्वानी पुलिस द्वारा करोड़ों की स्मैक तस्करी में यूपी के एक सिपाही की गिरफ्तारी कर चुकी है।
सोमवार को जिस वक्त एएनटीएफ की टीम ने आलम अहमद, गुरदीप सिंह और जीशान को गिरफ्तार किया उस वक्त टीम को यह अंदेशा नहीं था कि पूछताछ में यूपी पुलिस का सिपाही ही स्मैक माफिया निकल सकता है। टीम ने तीनों आरोपियों से बारी-बारी से पूछताछ की तो पता चला कि स्मैक की इतनी बड़ी खेप किसी और ने नहीं, बल्कि रामपुर जनपद के एक थाने में तैनात सिपाही रविकांत द्वारा दी गई है।
पूछताछ में यह भी पता चला कि सिपाही जब भी किसी बड़ी खेप को सीमावर्ती इलाकों में पहुंचाता था तो वह हमेशा नये युवाओं का इस्तेमाल करता था। जिनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा हो। इसके अलावा यह भी पता चला कि जिस वक्त तीनों आरोपी स्मैक लेकर इंदिरा चौक पर खड़े थे उस समय वह सिपाही की कॉल का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि कोडवर्ड के बाद ही रुद्रपुर में किसी व्यक्ति को माल देना होता था।
पिछले कुछ दिन पहले नैनीताल जनपद की हल्द्वानी पुलिस के खुलासे पर नजर डालें तो हल्द्वानी पुलिस ने एक करोड़ कीमत की स्मैक के साथ बरेली यूपी के थाने में तैनात सिपाही रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था। अब पाला कोतवाली पुलिस के हवाले हो गया है। जिसके बाद आरोपियों के इकबालिया बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस मास्टरमाइंड सिपाही से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इससे साफ हो गया है कि अपराधियों में खौफ पैदा करने वाली यूपी की पुलिस अब खुद अपराध के रास्ते पर चलकर यूपी पुलिस की खाकी को दागदार करने में तुली हुई है।
वर्ष 2023 में कई तस्करों पर कर चुकी एसटीएफ कार्रवाई
रुद्रपुर। पिछले लगभग एक साल से कुमाऊं की एसटीएफ मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के सदस्यों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर चुकी है। आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2023 में ही एसटीएफ ने 23.317 किलोग्राम चरस बरामद कर चार आरोपियों, 5.915 किलोग्राम अफीम बरामद कर तीन आरोपियों और 01.131 ग्राम स्मैक बरामद कर तीन आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की। इसके बाद एसटीएफ ने सोमवार की शाम को 521 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों की गिरफ्तारी कर सबसे बड़ी कार्रवाई की है।
सीडीआर रिपोर्ट खोलेगी सिपाही की भूमिका
रुद्रपुर। एएनटीएफ द्वारा बरामद किए गए 521 ग्राम स्मैक खेप प्रकरण में मुख्य किरदार निभाने वाले यूपी पुलिस की सिपाही का दामन कितना साफ होगा यह उसकी मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट में पता चलेगा। इसके लिए कोतवाली पुलिस ने सीडीआर निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया कि जिस वक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उस समय रामपुर जनपद में तैनात सिपाही का मोबाइल सक्रिय था और आरोपियों से लगातार संपर्क कर रहा था। यदि आरोपियों का इकबालिया बयान सही साबित होता है तो निश्चित रूप से आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की तलवार लटक सकती है।
एएनटीएफ द्वारा लाखों की स्मैक बरामदगी को लेकर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। जिस पर यूपी पुलिस के एक सिपाही का नाम सामने आया है। उसकी भूमिका की पड़ताल की जाएगी और संबंधित थानाध्यक्ष को एक रिपोर्ट भेजकर भी अवगत कराया जाएगा। यदि सिपाही की भूमिका पाई जाती है तो आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी।
-अनुषा बडोला, सीओ सिटी, रुद्रपुर