रुद्रपुर: कबूतरबाजों ने फिर बनाया शिकार, युवक को लगाया लाखों का चूना

रुद्रपुर, अमृत विचार। कनाडा स्टडी वीजा के नाम पर कबूतरबाजों ने एक और युवक को अपना शिकार बना लिया और फर्जी दस्तावेज थमा कर लाखों की ठगी कर दी। आरोप था कि जब रकम वापसी की मांग की तो कबूतरबाजों ने धमकियां देनी शुरू कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम छिनकी थाना किच्छा निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई गुरजीत सिंह को शिक्षा ग्रहण करने के लिए कनाडा जाना था। जिसको लेकर उसने जसपाल सिंह निवासी सिसईयां और जितेंद्र सिंह निवासी भोलापुर बिलासपुर यूपी से संपर्क किया था। जिनका कार्यालय रुद्रपुर में स्थित है। आरोप था कि आरोपियों से बातचीत करने के बाद उन्होंने कनाडा स्टडी वीजा लगवाने के लिए 22 लाख रुपये की मांग की थी। साथ ही आश्वासन दिया था कि कुछ दिनों के अंदर स्टडी वीजा बनवाकर दे देंगे। दोनों की बातों पर विश्वास करते हुए भाई के वास्तविक दस्तावेजों के साथ ही 22 लाख रुपये नकद का भुगतान किया।
आरोप था कि कुछ दिनों बाद आरोपियों ने कनाडा के फर्जी जीआईसी स्लीप और कॉलेज फीस की फर्जी रसीद दी। इसके बाद भाई को कनाडा भेज दिया। वहां पहुंचकर उसके भाई का किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं हुआ और चक्कर लगाने के बाद भाई वापस भारत आ गया। ठगी होने का अहसास हुआ तो उसने आरोपियों से रकम वापस करने का दबाव बनाया। आरोपियों ने पहले आनाकानी की और उसके बाद धमकियां देनी शुरू कर दी।
शिकायतकर्ता का आरोप था कि कनाडा स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर आरोपियों ने लाखों की ठगी की और उसके भाई का भविष्य अधर में लटका दिया है। शिकायतकर्ता ने 12 अगस्त 2023 को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने अब तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर दी है।