प्रतापगढ़: टीका लगाने से बीडीसी के मासूम बेटे की मौत, एएनएम पर केस दर्ज

प्रतापगढ़, अमृत विचार। सण्डवा चन्द्रिका के सरूआंवा जगन्नाथ पांडेय का पुरवा निवासी अरुण कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। आरोप है कि बुधवार को प्राथमिक विद्यालय सरूआंवा में बच्चों का टीकाकरण कैंप लगा था। अरुण अपने दो माह के मासूम बेटे को टीका लगवाने के लिए ले गए थे। वहां मौजूद सीएचसी की एएनएम ममता सिंह ने बच्चे को टीका लगाया।
आरोप है कि टीका लगने के बाद बच्चा रोने लगा। रात को उसे नींद नहीं आ रही थी। मां ने मुश्किल से उसे सुला कर बिस्तर पर लेटा दिया। सोने के दौरान ही उसकी सांसे थम गई। रात को मां उसे दूध पिलाने के लिए जगाने लगी, तो वह नहीं उठा। परिजनों को शंका हुई तो उसे लेकर घर के पास निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां डाक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही से टीका लगाने का आरोप लगाते हुए अंतू पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अरुण कुमार की तहरीर पर एएनएम ममता सिंह के विरुद्ध पुलिस ने गुरुवार को गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि मासूम की मौत पर एएनएम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करजांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट होगा। सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज कनौजिया ने बताया कि मासूम को जो टीका लगा था। वह बच्चे के जन्म के छह सप्ताह बाद लगाया जाता है। कैंप में अन्य बच्चों को भी टीका लगाया गया था, सभी बच्चे स्वस्थ हैं। टीके का गलत असर बच्चे में आधा घंटे में हो जाता है,जबकि बच्चे की मौत टीका लगने से करीब आठ घंटे बाद हुई है। मामले की जांच कर सही तथ्य सामने लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: पंचायत सहायक का शव रखकर परिजनों ने किया घंटों प्रदर्शन, आश्वासन पर माने