प्रतापगढ़: पंचायत सहायक का शव रखकर परिजनों ने किया घंटों प्रदर्शन, आश्वासन पर माने

प्रतापगढ़: पंचायत सहायक का शव रखकर परिजनों ने किया घंटों प्रदर्शन, आश्वासन पर माने

कुण्डा/प्रतापगढ़। पूरे मसवन गांव के पंचायत सहायक का शव घर से सौ मीटर दूर पेड़ पर गमछे के सहारे फंदे से लटकता मिला था। मामले में गांव के प्रधान पर आत्महत्या को विवश करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने गुरुवार को अंतिम संस्कार से मना कर दिए। प्रधान पर केस दर्ज करने समेत मांगों को लेकर धरने पर रहे।

लालगंज पंखरियां गांव निवासी गौरव कुमार यादव (22) का ननिहाल सियारिया पूरे मसवन गांव महेशगंज है। वह नाना श्रीराम यादव, मां कुसुम व बहनों के साथ रहता था। पूरे मसवन गांव का वह पंचायत सहायक था। मंगलवार को उसकी मौत से परिवार के लोग गम व गुस्से में थे। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने पंचायत सहायक का उत्पीड़न किया था, जिससे वह जान देने को विवश हुआ। 

गौरव के बड़े भाई सौरभ के घर पहुंचने पर अंतिम संस्कार की बात कही जा रही थी, लेकिन सुबह गुस्सा बढ़ गया। परिजन शव के साथ मांगो को लेकर धरने पर बैठ गए। ग्राम प्रधान पर मुकदमा, घर के एक सदस्य को नौकरी देने, 20 लाख की आर्थिक मदद,शस्त्र लाइसेंस समेत मांग करने लगे। 

गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे एसडीएम कुंडा बी.के. प्रसाद और सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता पहुंचे। मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन देकर परिजनों से शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही। परिजनों ने डीपीआरओ को संबोधित मांग पत्र सौंपा। इसके बाद मामला शांत हो सका। शुक्रवार सुबह गांव के बगल में ही अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

पंचायत सहायक के परिजनों ने जो मांग पत्र दिया है, संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। घटना की जांच कराई जाएगी...,बीके प्रसाद, एसडीएम कुंडा।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की रोज होगी निगरानी, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

ताजा समाचार

18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी के अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली
Ambedkar Nagar murder: कनपटी पर पिस्टल सटा BSc छात्रा की गोली मारकर हत्या, बाइक से पीछा कर रहे थे हत्यारे
पुलिस के ‘बाज’ रखेंगे अपराधियों पर नजर, तैयार करेंगे डोजियर : पुलिस कमिश्नर ने 51 ईगल मोबाइल का किया गठन