रायबरेली: लगाया राम का जयकारा तो मिली तलाब में डुबो कर हलाल करने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

रायबरेली: लगाया राम का जयकारा तो मिली तलाब में डुबो कर हलाल करने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

सलोन/रायबरेली। धर्मिक प्रयोजन से प्रसाद लेकर घर लौट रहे श्रद्धालुओं को राम का जयकारा लगाने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई। डरे सहमे युवक जब मन्दिर नहीं पहुंचे तो लोगों को शंका हुई। मामले की जानकारी करने पर गांव के एक शख्स का नाम सामने आया है।पुलिस ने युवक की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली अंतर्गत मीरजहांपुर गांव में तहरीर के मुताबिक विगत दिनों प्राचीन शिव मंदिर पर सांध्य आरती सम्पन्न होने के बाद शिवभक्त घर लौट रहे थे।आरोप है कि जैसे सही सभी निहाल अहमद के घर के नजदीक पहुंचे पहले से घात लगाए बैठे गांव निवासी मोहम्मद अख्तर पुत्र अजहर अली समेत तीन अज्ञात युवकों ने सभी मारने के लिए दौड़ा लिया।

आरोप है आरोपी युवक ने शिवभक्तों को राम का नारा लगाने पर राम तारा तलाब में डुबो कर हलाल करने की धमकी दी है। ग्रामीण प्रवीण श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि मीरजहांपुर गांव अति संवेदनशील है। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि प्रवीण की तहरीर पर मोहम्मद अख्तर और तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।माहौल बिगड़ाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की रोज होगी निगरानी, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरेगी गाज