प्रयागराज : हापुड़ कांड से संबंधित एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल, अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को

प्रयागराज : हापुड़ कांड से संबंधित एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल, अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हापुड़ में वरिष्ठ एवं महिला अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में सोमवार को सुनवाई के दौरान जांच पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि घटना की सही ढंग से जांच नहीं की गई है। 

मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई आगामी 12 अक्टूबर को सुनिश्चित की है। दरअसल हापुड़ कांड में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज के मामले में पूर्व न्यायाधीश हरिनाथ पांडेय की अध्यक्षता में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की, जिस पर कोर्ट ने पूछा कि पुलिस ने किसकी अनुमति से लाठीचार्ज किया, लेकिन एसआईटी इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। सरकारी अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह घटना से जुड़े शुरुआती तथ्य हैं। जांच अभी चल रही है। मालूम हो कि एसआईटी को अपनी रिपोर्ट 15 सितंबर को प्रस्तुत करनी थी, लेकिन 16 सितंबर को जांच के लिए गठित न्यायिक कमेटी की होने वाली बैठक के कारण उक्त सुनवाई सोमवार को हुई। बैठक में घटना से संबंधित पीड़ित व्यक्ति तथा संबंधित जनसदस्य अपनी शिकायतें विचारार्थ समिति के समक्ष रखने वाले थे।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी : वायरल बुखार से दो और मौत, सैकड़ों बीमार