प्रतापगढ़: दो ट्रैक्टरों में हुई जोरदार भिड़ंत, चार मजदूरों की हालत गंभीर

प्रतापगढ़: दो ट्रैक्टरों में हुई जोरदार भिड़ंत, चार मजदूरों की हालत गंभीर

कुण्डा/प्रतापगढ़। जेठवारा-कुण्डा मार्ग पर महेशगंज बाजार के आगे रायगढ़ मोड पर शनिवार की रात करीब 8:30 पर लिंटर डालकर ट्रैक्टर के सहारे मिक्सर मशीन लेकर आ रहे मजदूरों से भरे ट्रैक्टर में दूसरे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर पर बैठे नौ मजदूर घायल हो गए। 

सूचना पर स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पुलिस भी पहुंची। घायलों को महेशगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चार मजदूरों की हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कालेज के राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल मजदूर महेशगंज थाना क्षेत्र के पूरे हरिकेश गांव के रहने वाले हैं। 

सभी गांव के ही वीरेंद्र कुमार की मिक्सर मशीन से लिंटर डालने का कार्य कर रहे थे। महेशगंज के अन्नावा में एक मकान में लिंटर डलवा कर वापस अपने घर जा रहे थे और हादसा हो गया। घायलों में रामफेर (40) रामकृष्ण (30), धर्मेंद्र (27), रिंकू(23), सुरेंद्र(35), धीरेंद्र (27), रवि(22), शाहिल(18), राममूरत(50) आदि गंभीर रूप से आदि घायल हो गए। 

महेशगंज सीएचसी के चिकित्सक डा. शाहिद ने गंभीर रूप से घायल धीरेंद्र, रवि, साहिल व राम मूरत को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को सीएचसी ले जाया गया,जहां से चार को गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: हिंदुत्व को लेकर राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह का भाजपा पर तंज, जानें क्या कहा...

ताजा समाचार

मुरादाबाद: पीतल कारोबारी के घर डकैती...बंधक बनाकर 15 लाख कैश और लाखों के जेवर लूटे
‘टैरिफ’ विवाद पर मायावती ने कहा- भारत के करोड़ों गरीबों की समस्याओं का ध्यान रखे सरकार 
Kanpur: देश की पहली निजी एआई यूनिवर्सिटी उन्नाव में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 2500 करोड़ की लागत से की स्थापित
'इमार्टिकस लर्निंग' से ट्रेन होंगे 40,000 पुलिसकर्मी,  पीएम मिशन कर्मयोगी की पहल
रायबरेली: मधुमक्खियों के हमले से महिला समेत चार घायल, गेहूं काटते समय झुंड ने किया हमला
कासगंज पहुंचे अजय राय बोले-यूपी बन चुका है रेपिस्ट प्रदेश...गैंगरेप पीड़िता के परिवार से भी मिले