कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में होगा विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विचार, होगी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
हैदराबाद/नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि हैदराबाद में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक हो रही है जिसमें पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें - पति का दूसरी महिला के साथ रहना गलत नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- पत्नी की अपील की खारिज
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी और कहा कि पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को तेलंगाना के हैदराबाद में थुकुगुड्डा के राजीव गांधी प्रांगण में संवाददाता सम्मेलन में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धाक संस्था कांगेस कार्य समिति की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि समिति की पहली बैठक कल हो रही है जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर विचार विमर्श करने के साथ ही देश के समसामयिक राजनीतिक मुद्दों तथा जनता की समस्याओं पर विचार किया जाएगा1
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे शनिवार को हैदराबाद में पार्टी की नवगठित सर्वोच्च नीति निर्धाक संस्था कार्यसमिति की पहली बैठक बई है जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कार्यसमिति में स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्यों के साथ ही कांग्रेस शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे।
इस बैठक में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर विचार किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव ने उम्मीद जताई कि इन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी और सभी पांच राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्र समिति की तेलंगाना सरकार का पूरा शासन भ्रष्टाचार और कुशासन से ग्रस्त रहा है तथा लोग इसके शासन से तंग आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें - राजस्थान: पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने की हड़ताल स्थगित, उच्चाधिकार समिति गठित