Gandiva-5 : विधानभवन पर उतरे NSG कमांडो, आतंकी हमले को किया नाकाम

लखनऊ, अमृत विचार। हमारे कमांडों किसी भी आतंकी हमले को नाकाम करने का दम रखते हैं। ये दम गुरुवार को गांडीव -5 मॉकड्रिल में दिखाई दिया। आतंकी हमले की सूचना पर विधानभवन की छत के रस्ते दाखिल हुए जवानों ने फ़ौरन स्थिति को संभाला और बिना किसी कैसुअलटी के आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि यूपी की राजधानी में बीते तीन दिनों से यूपी पुलिस और एनएसजी के कमांडो मॉकड्रिल कर आतंकी हमलों को नाकाम करने का प्रदर्शन कर रहे हैं।
गुरुवार को विधानभवन के अलावा आतंकी हमले की सूचना पर कमांडों हेलीकाप्टर से रस्सी के जरिये पुलिस मुख्यालय की छत पर भी उतरे और जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई को देखने के लिए रास्ते पर लोग खड़े हो गए और वीडियो बनाने लगे। पुलिस मुख्यालय में सीएम योगी ने कमांडो से बातचीत कर कार्रवाई के सम्बन्ध में जानकारी ली। सीएम को मैप के जरिये कई जानकारियां उपलब्ध कराइ गईं। मॉकड्रिल के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी डीजीपी विजय कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, एसडीजी प्रशांत कुमार, समेत एनएसजी के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -Sitapur IT Raid : एमएफ जैदी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी, आजम खान के हैं करीबी