अल्मोड़ा: निर्माण कार्य में गुणवत्ता ना होने से लोग नाराज 

अल्मोड़ा: निर्माण कार्य में गुणवत्ता ना होने से लोग नाराज 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के लक्ष्मेश्वर वार्ड के अंतर्गत पनिउडियार में डाली गई सीवर लाइन के निर्माण कार्य में गुणवत्ता ना होने पर वार्ड के सभासद और स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। वार्ड के लोगों ने निर्माण कार्य में सुधार लाने की मांग की है। जबकि सभासद अमित साह ने शीघ्र कोई कार्रवाई ना होने पर जनसहयोग से आंदोलन की चेतावनी भी दी है। 

स्थानीय लोगों के साथ सीवर लाइन के निरीक्षण के दौरान वार्ड सभासद अमित साह ने पाया के कार्यदायी संस्था द्वारा जरूरत वाले स्थानों पर चैंबरों का निर्माण नहीं किया गया है। जबकि अन्य कार्यों में भी काफी लापरवाही बरती गई है। इन समस्याओं को देख कार्यदायी संस्था जल निगम के कनिष्ठ अभियंता दीपक जोशी को मौके पर बुलाया गया और निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही की जानकारी दी गई। स्थानीय लोगों की नाराजगी देख कनिष्ठ अभियंता जोशी ने संबंधित ठेकेदार के दस सितंबर काे कार्य स्थल पर आने के बाद अवशेष कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

इधर नगर पालिका के अधिकारियों ने कहा कि सीवर लाइन की कार्यदायी संस्था द्वारा चैंबरों का निर्माण ना किए जाने के कारण पालिका द्वारा किया जा रहा रास्ते का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। पालिका के अधिकारियों ने कहा कि अगर पालिका अभी निर्माण करती भी है तो कार्यदायी संस्था द्वारा चैंबर निर्माण के दौरान उसे फिर तोड़ दिया जाएगा।

जिससे पालिका के धन का दुरुपयोग होगा। वार्ड सभासद अमित साह ने कहा कि जल निगम द्वारा निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो स्थानीय लोगों की मदद से विभाग के खिलाफ अांदोलन शुरू कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अमरजीत सिंह भाकुनी, सतीश लोहनी, नरपाल बिष्ट, जीवन किरौला आदि उपस्थित रहे।