काशीपुर: उत्तराखंड में अंतर्राज्यीय वाहन चोर को कार चोरी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने धरा

काशीपुर: उत्तराखंड में अंतर्राज्यीय वाहन चोर को कार चोरी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने धरा

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने रामनगर रोड से चोरी हुई कार के साथ एक वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना व दो अन्य फरार हो गए। जिनकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अभय सिंह ने बताया कि रामनगर रोड स्थित दुर्गा कालोनी सूरज मेडिकल स्टोर वाली गली निवासी ऋषभ गोयल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 21-22 अगस्त की रात्रि गोदाम के बाहर खड़ी उनकी कार सं. यूके 18-जी 5365 को किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए चोरी की कार घटनास्थल से स्टेडियम तिराहा, चीमा चैक, टांडा तिराहा, ढेला पुल पार करते हुये मुरादाबाद रोड पर जाती दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस ने काशीपुर व यूपी बॉर्डर की पुलिस चौकी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कार का मुरादाबाद जनपद में प्रवेश होना पाया। साथ ही कुछ संदिग्ध को भी पुलिस ने कार के साथ फुटेज में देखा।

छानबीन में पुलिस को दो-तीन वाहन चोर के नाम भी प्रकाश में आए। जांच के दौरान बुधवार को पुलिस अलीगंज रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक एक सफेद रंग की दिल्ली नंबर की संदिग्ध कार मुरादाबाद की आरे से आते हुए देखा। पुलिस ने उसे रोका तो कार सवार कार को मोड़कर वापस भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने कार की घेराबंदी कर कार को रोक लिया।

इस दौरान कार में सवार तीन लोग मौका पाकर भागने में सफल हो गए। जबकि एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने कार चोरी की बात कबूलते हुए अपना नाम दलपतपुर थाना मुंढापांडे, मुरादाबाद, यूपी निवासी मौ. फैजान बताया। उसने बताया कि वह लोग गिरोह बनाकर अलग-अलग जगहों से कार चोरी कर उन्हे अच्छे दामों पर बेच देते थे।

वहीं फरार आरोपियों के नाम बरबलान थाना कटघर निवासी गैंग लीडर मतीन खान व आमिर और इस्लामनगर जलीफ नगला मिलक रामपुर, यूपी निवासी जब्बार बताया। जिनकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया।

इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधनी, देवेन्द्र सामंत, कंचन पडलिया, दीपक जोशी व संतोष देवरानी, हेड कां. महेश कुमार, कां. प्रेम कनवाल, गजेन्द्र, अनिल कुमार, सुरेद्र सिंह, गौरव सनवाल, एसओजी कां. दीपक कठैत, कैलाश तोमक्याल, कुलदीप, एसपीओ हरजीत, माजिद व विक्की शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: प्रीत विहार में नशेड़ियों का आतंक, स्कूल पर किया पथराव