बहराइच में किसानों का प्रदर्शन, बोले- छुट्टा मवेशियों से बचाओ सरकार, वरना...

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के मैकूपुरवा गांव के किसानों ने बृहस्पतिवार को छुट्टा मवेशियों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। किसानों का कहना है कि इसी तरह मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचाएंगे तो बच्चे भूखे मरेंगे। महसी तहसील क्षेत्र में जहां देखो वहीं पर सैकड़ों की संख्या में मवेशी एकत्रित रहते हैं। रात और दिन में एकसाथ मवेशी खेतों में धावा बोल देते हैं। जिससे खेत में लगी फसल को चर जाते हैं।
गांव के किसानों का कहना है कि ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी से लेकर खंड विकास अधिकारी तक को पत्र दिया, लेकिन किसी ने छुट्टा मवेशियों को पकड़ने के लिए कोई उपाय नहीं किया। जिससे सभी की फसल को काफी नुकसान हो रहा है। पूरी रात जाग कर फसलों को बचाने का प्रयास करते हैं, फिर भी सफलता हाथ नहीं लगती है।
इससे नाराज किसानों ने बृहस्पतिवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर छुट्टा मवेशियों को पकड़वाने की मांग की। इस दौरान किसान बनवारी, नंदन, प्यारे, रामफल, मोंगरे, उमाशंकर, ननकुन, अमरजीत, सहाजराम, मनोहर समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्तौल का लाइसेंस रद्द, डीएम ने की कार्रवाई